जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है जो उत्तराखंड के नैनीताल नामक जिले के रामनगर नगर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1936 में ब्रिटिश शासन काल के दौरान की गई थी। शुरुआती दौर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को ‘हैली नेशनल पार्क’ – Hailey National Park के नाम से संबोधित किया जाता था। कहा जाता है कि इस राष्ट्रीय उद्यान को स्थापित करने में जिम कॉर्बेट ने एक अहम भूमिका निभाई थी जिसके कारण इसका नाम बदलकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रखा गया था।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का इतिहास – History of Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को मुख्य रूप से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है। यह भारत के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का एक अहम हिस्सा है। यह भारत के साथ-साथ एशिया का भी पहला राष्ट्रीय उद्यान है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित है, जो करीब 520.80 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह राष्ट्रीय उद्यान भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक माना जाता है क्योंकि यह दो जिलों में फैला हुआ क्षेत्र है जिसका एक हिस्सा पौड़ी गढ़वाल में एवं दूसरा हिस्सा नैनीताल जिले के अंदर आता है। कहा जाता है की पौड़ी गढ़वाल में यह उद्यान लगभग 312.86 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है एवं नैनीताल जिले में इस उद्यान का शेष भाग लगभग 208.14 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
कुछ इतिहासकारों के अनुसार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को बनाने का निर्णय ब्रिटिश सरकार द्वारा वर्ष 1907 में ही ले लिया गया था परंतु इसे पूर्ण रूप से स्थापित करने में लगभग 30 वर्षों का समय लगा था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ एवं रामगढ़ के वन प्रभागों के अंतर्गत आता है जो पूर्ण रूप से उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।
जिम कॉर्बेट कौन थे – Who Was Jim Corbett
जिम कॉर्बेट का पूरा नाम जेम्स एडवर्ड कॉर्बेट था जिनका जन्म 25 जुलाई 1875 ई. में हुआ था। यह आयरिश मूल के एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक एवं दार्शनिक थे जिन्होंने जीवन भर मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया था एवं वनों को सुरक्षित रखने के लिए कई आंदोलन भी किए थे। जिम कॉर्बेट के बारे में कहा जाता है कि वह एक शिकारी थे जो मुख्य रूप से नरभक्षी बाघों एवं तेंदुओं का शिकार करते थे। उन्हें अलग-अलग क्षेत्र से अक्सर ऐसे बाघों एवं तेंदुओं का शिकार करने के लिए बुलाया जाता था। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कई नरभक्षी बाघों एवं तेंदुओं को ढूंढ कर उन्हें मार गिराया था। परंतु कुछ वर्षों बाद उनके अंदर बाघों एवं तेन्दूओं के प्रति सहानुभूति जागृत हुई और उन्होंने शिकार करने के बजाय उन जानवरों को संरक्षित करने का निर्णय लिया। यही कारण है कि उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को स्थापित करने में एक अहम भूमिका निभाई थी और जिसके कारण इसका नाम बदलकर जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कौन-कौन से जानवर हैं – What animals are there in Jim Corbett National Park?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई प्रकार के जीव-जंतुओं को संरक्षित करके रखा गया है जिसमें मुख्य रूप से हाथी, बाघ, भालू, सांभर, भौंकने वाले हिरण, तेंदुए, नीलगाय, जंगली सूअर आदि की प्रजातियां देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही इस अभ्यारण में लगभग 100 से अधिक पेड़ों की प्रजातियां, 586 से अधिक निवासी एवं प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां, 50 स्तनधारी की प्रजातियां, एवं 25 सरीसृप प्रजातियां भी पाई जाती हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बहने वाली नदियां – Rivers flowing in Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जिसमें मुख्य रूप से कोसी नदी, रामगंगा, मंडल, सोन नदी एवं पालेन नदियां बहती हैं। यह सभी नदियां इसके अंदर से प्रभावित होकर गुजरती हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क : भारत का एक प्रसिद्ध अभ्यारण्य – Jim Corbett National Park: A famous Sanctuary of India
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का एक सुप्रसिद्ध अभयारण्य है जहां घूमने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यह शिवालिक हिमालय एवं तराई के मध्य स्थित है जिसमें रॉयल बंगाल टाइगर एवं एशियाई हाथी भी देखे जा सकते हैं। इसमें इसमें कई छोटी-बड़ी नदियां मैदाने की ओर बहती हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान की विशेषता यह है कि यहां पर शीतकालीन रातें ठंडी एवं दिन के समय गर्मी का एहसास होता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में जुलाई से सितंबर के मध्य भारी वर्षा भी होती है जिसके कारण यहां मौजूद पेड़-पौधों की सभी प्रजातियां सदैव हरी-भरी रहती हैं।
अन्य आर्टिकल: काजीरंगा नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के नजदीक 10 प्रमुख पर्यटक स्थल – Other Tourist Places Near Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने आप में एक सुंदर जंगली क्षेत्र है जिसके आसपास कई अन्य पर्यटक स्थल भी मौजूद हैं जैसे:-
- नैनीताल
- भीमताल
- सातताल
- नीम करोली बाबा
- मां गर्जिया मंदिर
- लैंसडाउन
- भवाली
- नैनीडांडा
- रानीखेत
- मुक्तेश्वर
1 thought on “जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क”