कान्हा नेशनल पार्क – Kanha National Park 2024

कान्हा नेशनल पार्क भारत के मध्य प्रदेश के सतपुड़ा नामक स्थान में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा अभ्यारण है जिसे ‘कान्हा टाइगर रिजर्व’ के नाम से भी जाना जाता है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर बड़े-बड़े घास के मैदान एवं घने जंगल मौजूद हैं जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। इस उद्यान में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव निवास करते हैं जिन्हें देखने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। केवल इतना ही नहीं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को विश्व के सबसे बेहतरीन वन्य जीव क्षेत्रों में से एक माना जाता है।

कान्हा नेशनल पार्क का इतिहास – History of Kanha National Park

कान्हा नेशनल पार्क की स्थापना 1 जून वर्ष 1955 को की गई थी जिसे बाद में वर्ष 1973 में इसे कान्हा टाइगर रिजर्व के नाम से पुकारा जाने लगा। यह 2074 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ एक सुंदर एवं विशाल जंगल है जो मध्य प्रदेश के बालाघाट एवं मंडला नामक जिलों में विभाजित है। कुछ इतिहासकारों के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क की स्थापना ब्रिटिश सरकार के द्वारा वर्ष 1933 में की गई थी जिसे बाद में वर्ष 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया था। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विलुप्त हो चुकी बारहसिंगा की कई प्रजातियों को संरक्षित करके रखा गया है जो जनगणना की दृष्टिकोण से एक अच्छा संकेत माना जाता है।

Kanha national park
कान्हा नेशनल पार्क क्यों प्रसिद्ध है ? – Why is Kanha National Park famous?

कान्हा नेशनल पार्क विश्व भर में रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, बारासिंघा, जंगली कुत्ते, तेंदुआ आदि जैसे जानवरों के लिए प्रसिद्ध है। इस राष्ट्रीय उद्यान में इन सभी जानवरों की कई प्रजातियां निवास करती हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह अभयारण्य भारत के प्रमुख उद्यानों में से एक है जहां पर भारतीय बाघों का एक भंडार पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कान्हा नेशनल पार्क जीव-जंतुओं के संरक्षण के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र है क्योंकि यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पशुओं का प्राकृतिक निवास स्थल मौजूद है। इसके अलावा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में बंजर नामक नदी भी मौजूद है जो नर्मदा की एक सहायक नदी है।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें

कान्हा नेशनल पार्क के टॉप 10 रोचक तथ्य
कान्हा नेशनल पार्क के टॉप 10 रोचक तथ्य – Top 10 Interesting Facts About Kanha National Park

कान्हा नेशनल पार्क के रोचक तथ्य कुछ इस प्रकार हैं:-

  • कान्हा नेशनल पार्क में लगभग 300 प्रकार के प्रवासी एवं निवासी पक्षियों की प्रजातियां निवास करती हैं। कहा जाता है कि इस उद्यान के अंदर इन पक्षियों का प्राकृतिक निवास स्थान भी मौजूद है।
  • हाई ग्राउंड बारहसिंघा (Swamp Deer) मध्य प्रदेश का एक राजकीय पशु है जो केवल कान्हा नेशनल पार्क में ही देखने को मिलता है। यह देखने में बेहद आकर्षक एवं सुंदर होते हैं जिन्हें कान्हा नेशनल पार्क का गौरव माना जाता है।
  • कुछ आंकड़ों के अनुसार, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में हिरण की 40 से अधिक प्रजातियां, सरीसृप (Reptiles) की 25 से अधिक प्रजातियां एवं पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। इसके अलावा इस उद्यान में पौधों की लगभग 850 से भी अधिक प्रजातियां भी पायी जाती हैं जिनमें से 20 प्रजातियां दुर्लभ पौधों की सूची में शामिल हैं।
  • वन्य प्राणी गणना आंकलन वर्ष 2020 के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की कुल संख्या 118 एवं तेंदुओं की कुल संख्या 146 है। बाघों की अधिक संख्या होने के कारण ही इस उद्यान को ‘नेशनल टाइगर रिजर्व’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • कान्हा नेशनल पार्क में जाने के लिए 4 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जिन्हें किसली, मुक्की, खटिया एवं सरही के नाम से जाना जाता है।
  • इस उद्यान में विभिन्न प्रकार के जंगली जीव-जंतु जैसे लकड़बग्घा, भेड़िया, सुस्त भालू, लोमड़ी, बंदर, मोर, सेही, नीलगाय, चीतल, जंगली सूअर, बारहसिंघा, शेर, तेंदुआ आदि की प्रजातियां निवास करती हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं।
  • कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल की भूमि समतल न होकर कहीं ऊंची तो कहीं नीची है जिसके कारण इस उद्यान में घूमने वाले पर्यटकों को बेहतर दृश्य का अनुभव होता है। इसके अलावा इस अभ्यारण में ‘बंजर’ एवं ‘हेलोन’ नमक नदियां भी प्रवाहित होती हैं जहां से इसमें मौजूद पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलता है।
  • कान्हा नेशनल पार्क केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बेहद प्रसिद्ध है क्योंकि इस उद्यान के अंदर जानवरों की कई प्रजातियों को संरक्षित करके रखा गया है जिसे देखने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर से प्रतिदिन नियमित रूप से पर्यटक आते हैं।
  • कान्हा नेशनल पार्क को वर्ष 2020 में अनुभूति कार्यक्रमों को आयोजित करने एवं उनके द्वारा उत्कृष्ट संचालन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पुरस्कृत किया था।
  • कान्हा नेशनल पार्क वन्य जीवों, वन संप्रदाय एवं जैविकी विविधताओं से भरपूर है जिसके कारण इसे देश के सबसे उत्तम अभ्यारण्य में से एक माना जाता है। इसके अलावा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान देश-विदेश में अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है।
कोर जोन और बफर जोन – Core Zone And Buffer Zone

कोर जोन जंगल का वह आतंरिक हिस्सा होता है जहां पर किसी भी प्रकार की मानव गतिविधियों पर रोक लगायी जाती है। जंगल के इस क्षेत्र पर अधिकांश जानवर निवास करते हैं जिसके कारण यहां पर किसी भी पर्यटक को जीप सफारी से उतरने की भी अनुमति नहीं दी जाती है। कान्हा टाइगर रिजर्व में कुल 4 कोर जोन हैं।

बफर जोन जंगल के बाहरी भू-भाग को कहा जाता है जहां पर आप जंगल के नजदीक मौजूद गांव, पेड़-पौधे एवं सामान्य नागरिकों को देख सकते हैं। कान्हा नेशनल पार्क में कुल 4 बफर जोन मौजूद हैं।

Kanha National Park Jeep Safari Fee
कान्हा नेशनल पार्क का जीप सफारी शुल्क – Kanha National Park Jeep Safari Fee

कान्हा नेशनल पार्क में जीप सफारी का शुल्क मात्र ₹6000 आता है जिसमें कुल 6 व्यक्तियों के बैठने के लिए सीट होती है। इस प्रकार से जीप सफारी का शुल्क ₹1000 प्रति व्यक्ति आता है। इस शुल्क में 1 जंगल गाइड भी मौजूद होता है।

अन्य आर्टिकल: सुंदरवन नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क के आसपास घूमने की अन्य जगहें – Other Places To Visit Around Kanha National Park

कान्हा नेशनल पार्क के आसपास कई घूमने की जगह मौजूद हैं जैसे:-

  • कान्हा संग्रहालय
  • श्रवण ताल
  • लापसी काबर
  • सिंदूर के पेड़ आदि।

1 thought on “कान्हा नेशनल पार्क – Kanha National Park 2024”

Leave a Comment