दार्जिलिंग: भारत का एक अद्भुत स्थान Darjeeling: A wonderful place in India 2024

Darjeeling भारत के पश्चिम बंगाल में स्थित एक सुंदर नगर है जिसकी गिनती देश के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में होती है। Darjeeling कोलकाता से लगभग 491 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दार्जिलिंग को “क्वींस ऑफ़ हिल्स” के भी नाम से जाना जाता है। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 6700 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर प्रतिवर्ष भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। दार्जिलिंग देश-विदेश में सुंदर चाय के बागानों के लिए बेहद प्रसिद्ध है।

दार्जिलिंग का मौसम
दार्जिलिंग का मौसम Darjeeling weather

Darjeeling का मौसम दिन के समय में लगभग 16 डिग्री और रात्रि के समय में लगभग 10 से 11 डिग्री तक रहता है। यहां अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान नहीं होता है जिसके कारण गर्मियों के दिनों में यहां आने वाले पर्यटकों को एक बेहतरीन मौसम का अनुभव करने को मिलता है। गर्मियों के मौसम में यहां आने वाले पर्यटकों को सर्दियों का एहसास होता है जिसके कारण यहां पर गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। दार्जिलिंग पर्वत की श्रंखलाओं की उचाईयों पर मौजूद है जिसके कारण यहां के जलवायु, तापमान, वायु प्रवाह एवं वर्षा की दर काफी हद तक प्रभावित होती है।

दार्जिलिंग की “टॉय ट्रेन” Darjeeling’s “Toy Train”

Darjeeling की “टॉय ट्रेन” बेहद प्रसिद्ध है क्योंकि यह हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है। यह ट्रेन दार्जिलिंग से होकर न्यू जलपाईगुड़ी नामक रेलवे स्टेशन तक चलती है जिसकी दूरी लगभग 88 किलोमीटर है। यह ट्रेन भारत की अन्य ट्रेनों से धीमी गति से चलती है ताकि इसमें बैठने वाले यात्री दार्जिलिंग के लुभावने दृश्य का पूरी तरह से आनंद उठा सकें। इस ट्रेन को वर्ष 1881 में पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव करने के उद्देश्य से बनाया गया था।

दार्जिलिंग की "टॉय ट्रेन"
दार्जीलिंग का तापमान Darjeeling temperature

दार्जिलिंग का तापमान भारत के अन्य राज्यों से बेहद कम रहता है जिसके कारण यहां पर गर्मियों के दिनों में भी सर्दी का एहसास होता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल माह से जून माह के बीच का माना जाता है क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है जिसे पर्यटक बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, बहुत से पर्यटक सर्दियों के दिनों में भी दार्जिलिंग के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। बारिश के दिनों में दार्जिलिंग के साथ-साथ अन्य हिल स्टेशनों की सड़कें अवरोध हो जाती हैं इसीलिए बरसात के मौसम में दार्जिलिंग की यात्रा करना उचित नहीं माना जाता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें

दार्जिलिंग में घूमने की जगहें places to visit in darjeeling

दार्जिलिंग में कई घूमने की जगहें मौजूद है जैसे:-

  • नाइटेंगल पार्क
  • विक्टोरिया वॉटरफॉल
  • सेंथल झील
  • घूम रॉक
  • कंचनजंगा
  • बतासिया लूप
  • टाइगर हिल
  • दार्जीलिंग रोपवे
  • घूम मठ
  • महाकाल मंदिर इत्यादि।
दार्जीलिंग कैसे पहुंचे
दार्जीलिंग कैसे पहुंचे how to reach darjeeling

दार्जिलिंग का सफर करने के लिए आप सड़क, रेल एवं हवाई तीनों ही माध्यम का सहारा ले सकते हैं। सड़क मार्ग से आने के लिए आपको कोलकाता के सिलीगुड़ी नामक बस अड्डे पर उतरना होगा जहां से मात्र 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। यदि आप रेल मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग के सबसे नजदीकी जलपाइगुड़ी रेल जोन पर उतरना होगा जिसके बाद मात्र कुछ घंटे की दूरी तय करके आप दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यदि आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग के नजदीकी बागदोगरा नामक हवाई अड्डे पर उतरना होगा जहां से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।

दार्जिलिंग भारत का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। दार्जिलिंग में आमतौर पर स्नोफॉल नहीं होती है परंतु यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। यदि आप दार्जिलिंग घूमना चाहते हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप गर्मियों के दिनों में यहां के सुहावने मौसम का आनंद लें क्योंकि बरसात एवं सर्दियों के मौसम में धुंधली हवा एवं कोहरे से भरे वातावरण के कारण यहां के मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहता है जिसके कारण यात्रा करने में समस्या भी हो सकती है।

हमारा अन्य आर्टिकल: आगरा का किला

Leave a Comment